Lucknow Super Giants News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले मुकाबले के साथ हो चुका है. बता दें कि शुक्रवार से शुरू हुए IPL के पहले मैच में हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम पर चेन्नई सुपर किंग्स पर फतह हासिल की. वहीं, आज यानी शनिवार को केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स (DC) से मुकाबला होगा. केएल राहुल IPL के सबसे सफल बल्लेबाजों में एक हैं, लेकिन इस सत्र में उनकी बल्लेबाजी के साथ एक बार फिर से कप्तानी कौशल की परीक्षा होगी. आज हम आपको बताएंगे कि लखनऊ सुपर जायंट्स का मजबूत पक्ष क्या है, जिसकी बदौलत टीम इस बार IPL का खिताब भी जीत सकती है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा है तूफानी बल्लेबाज पूरन को
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस साल वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. पूरन ने पिछले टी20 विश्व कप में कैरेबियाई टीम का नेतृत्व किया था. विकेटकीपिंग के लिए टीम में डिकॉक पहली पसंद होंगे, लेकिन पूरन की मौजूदगी से टीम को विकल्प मिलेगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स के पास है हरफनमौला खिलाड़ियों की फौज
लखनऊ सुपर जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत हालांकि हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची है. भारत के दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़ के साथ टीम में मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मायर्स और रोमारियो शेफर्ड जैसे अंतरराष्ट्रीय हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं.
स्पिन विभाग भी नहीं है किसी से कम
लखनऊ के स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई के साथ अनुभवी भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ी होंगे, जबकि मार्क वुड और जयदेव उनादकट के रूप में उनके पास अनुभवी तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT