Dayashankar and Swati Singh News: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और सूबे की पूर्व मंत्री स्वाति सिंह के बीच तलाक हो गया है. दरअसल, लखनऊ की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए वाद दायर हुआ था और अब अपर प्रधान न्यायाधीश देवेंद्र नाथ सिंह ने तलाक अर्जी पर मुहर लगा दी है. आपको बता दें कि दयाशंकर और स्वाति सिंह ने साल 2001 में लव मैरिज की थी. दोनों की प्रेम कहानी की बुनियाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से पड़ी थी, जिसके बाद दोनों ने 18 मई 2001 को शादी कर ली. इसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास सामने आई. मगर 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान एक ऐसा मौका आया था जब स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह करीब आ गए थे. पर स्वाति सिंह के यूपी सरकार में मंत्री बनने और उनकी जगह दयाशंकर सिंह को 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने पर दोनों के बीच रिश्तों में तल्खियां आ गई थीं. वहीं, अब 22 साल पहले दोनों के बीच बंधी रिश्तों की डोर टूट गई है.
ADVERTISEMENT
ऐसे शुरू हुई थी स्वाति और दयाशंकर सिंह की लव स्टोरी
आपको बता दें कि दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह के बीच रिश्ते की बुनियाद ABVP से पड़ी थी, दोनों उसमें सक्रिय थे. ऐसा कहा जाता कि स्वाति सिंह इलाहाबाद में एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं और दयाशंकर सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में अग्रिम पंक्ति के नेता थे. ABVP के कार्यक्रमों में दोनों का मेलजोल बढ़ा. दोनों बलिया के ही रहने वाले थे, इसलिए उनके रिश्ते और प्रगाढ़ हो गए और फिर बाद में दोनों ने विवाह रचा लिया. बाद में स्वाति सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी में पंजीकरण कराया. साथ ही यहीं पर पढ़ाने भी लगीं. इसके बाद दोनों के बाच कई बार मनमुटाव की खबरें सामने आईं, लेकिन सब चाहते रहे कि यह रिश्ता सलामत रहे.
स्वाति सिंह का भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष से लेकर मंत्री बनने तक का सफर
यह बार साल 2017 की है. सूबे में इस साल चुनाव होने थे. ऐसे में सियासी दलों के नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी था. इस बीच दयाशंकर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) को लेकर एक टिप्पणी कर दी थी. उसके बाद विवाद हुआ और बसपा ने जोरदार हंगामा किया. तभी बसपा नेताओं द्वारा दयाशंकर सिंह के परिवार को बीच में घसीटा जाने लगा. तब स्वाति सिंह मुखर होकर सामने आईं और उन्होंने कई कड़े शब्द बसपा के लिए कहे. इसके बाद उनकी सक्रिय तौर पर राजनीती में एंट्री हो गई. भाजपा ने उन्हें सीधे यूपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष बना दिया. इसके बाद स्वाति सिंह ने चुनाव लड़ा और वह विधायक बनने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी बनीं.
ऐसा कहा जाता है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान स्वाति सिंह को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें फिर से टिकट देगी. मगर इस बार भाजपा ने उनकी जगह दयाशंकर सिंह को टिकट दिया. फिलहाल दयाशंकर सिंह यूपी सरकार में परिवहन मंत्री हैं. स्वाति सिंह को टिकट नहीं मिलना और उनकी जगह दयाशंकर सिंह को टिकट दिए जाने और उन्हें मंत्री बनाए जाने के बाद एकदम यह साफ हो गया था कि अब दोनों के बीच दूरियां और बढ़ गई हैं.
स्वाति ने लगाए थे घरेलू हिंसा के आरोप
स्वाति सिंह और दयाशंकर बीच घरेलू हिंसा (Domestic Violence) तक की खबरें आती रहीं. स्वाति सिंह ने दयाशंकर सिंह पर कई तरह के आरोप लगाए थे. इसके चलते कई बार पार्टी और सरकार के शीर्ष नेताओं ने भी दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी.
दयाशंकर और स्वाति के हैं 2 बच्चे
आपको बता दें कि दयाशंकर और स्वाति के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. दोनों फिलहाल स्वाति सिंह के साथ ही रहते हैं. दयाशंकर सिंह वक्त वक्त पर अपने बच्चों से मुलाकात भी करते हैं.
ADVERTISEMENT