Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां जन्म लेने के बाद एक बेटी को मां का आंचल नसीब नहीं हुआ. आरोप है कि जन्म देने वाली मां ने बच्ची को दुलार देने के बजाय उसे कचरे के ढेर में फेंक दिया. सड़क पर घूमते आवारा कुत्ते नवजात को निवाला बनाने ही वाले थे कि बच्ची का बिलखना सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीर भाई बहन ने बच्ची की जान बचा ली. इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
आपको बता दें कि यह घटना ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र की है. जीवन नगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा हुआ है. आरोप है कि इसी कचरे के ढेर पर क्रूर मां अपनी नवजात बच्ची को फेंक गई थी. कचरे में पड़े नुकीले समान से बच्ची लहूलुहान हो गई थी. बच्ची के शरीर से रिस्ते खून की गंध सूंघकर कुत्तों का झुंड कचरे के ढेर पर पहुंच गया. कुत्ते बच्ची को देख भौंक रहे थे.
इसी दौरान वहां से गुजर रहे हिमेश और उसकी बहन शीनू को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. दोनों भाग कर वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कचरे में शॉल में लिपटी बच्ची पड़ी हुई है. दोनों ने बच्ची को उठाया, अपनी गोद में लेकर बच्ची को चुप कराया. कचरे में बच्ची मिलने की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल बच्ची को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस टीम ने मामले पर संज्ञान लिया है. ट्रांस यमुना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद का कहना है कि रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि बच्ची की मां कौन है और किसने बच्ची को यहां पर फेंका है?
ADVERTISEMENT