‘सोसायटी में डॉग रहेंगे तो बेच देंगे फ्लैट’, नोएडा अथॉरिटी के ऑफिस पहुंच लोगों ने की ये बड़ी मांग

भूपेंद्र चौधरी

18 Sep 2023 (अपडेटेड: 18 Sep 2023, 02:39 PM)

नोएडा के हाउसिंग सोसायटीज में कुत्तों के हमलों के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच आज जेपी अमन सोसायटी के दर्जनों…

UPTAK
follow google news

नोएडा के हाउसिंग सोसायटीज में कुत्तों के हमलों के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच आज जेपी अमन सोसायटी के दर्जनों रहवासी कुत्तों से तंग आकर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुंच गए और उचित कदम उठाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसायटी, नोएडा एनसीआर के पॉश सोसायटीज में से एक माना जाता है, लेकिन सोसायटी में रहने वाले लोग अब अपने फ्लैट से बाहर निकलने से डर रहे हैं. इसका कारण सोसायटी में घूमने वाले स्ट्रीट डॉग, जिन्हें सोसायटी के रहने वाले डॉग लवर फीड करवाते हैं.

सोसायटी के लोगों के मुताबिक, सोसायटी में 100 से अधिक कुत्ते हैं, जो आए दिन बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर देते हैं. अबतक सोसायटी में 30 से ज्यादा डॉग बाइट के मामले आ चुके हैं. हाल ही सोसायटी में ही रहने वाले एक रिटायर्ड आईएएस अफसर पर हमला कर कुत्तों ने जख्मी कर दिया था. जिसके बाद अब कुत्तों से परेशान सोसायटी के लोग नोएडा विकास प्राधिकरण उचित कदम उठाने के लिए मांग करने पहुंचे हैं.

सोसायटी के दर्जनों बुजुर्गों और रहवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करवाया. प्राधिकरण ने जल्द उचित करवाई करने की बात कही है.

वहीं, नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे जेपी अमन सोसायटी के AOA प्रेजिडेंट योगेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, “हमारे सोसायटी में 100 से अधिक कुत्ते हो गए हैं. आए दिन बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर देते हैं. अब स्तिथि ऐसी आ गई है कि कुत्तों के डर के मारे लोग फ्लैट भी बेचने लगे हैं. हमने प्राधिकरण से समस्या के निपटारे की मांग की है. प्राधिकरण के एसीईओ उचित करवाई कर डॉग पॉलिसी को ठीक से इंप्लीमेंट करवाने की बात कही है.”

    follow whatsapp