Akansha Dubey Death Case: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह सोमवार की देर रात मृतक अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के घर संवेदना जताने पहुंचे. इस दौरान पवन को देखते ही आकांक्षा की मां रोने लगीं, जिसके बाद पवन सिंह भी भावुक हो गए. पवन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस घटना से निशब्द हैं और सरकार आकांक्षा के साथ न्याय करे.
ADVERTISEMENT
पवन ने एक्ट्रेस के परिजन से की न्याय दिलाने की बात
गौरतलब है कि बीते दिनों भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के एक होटल में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था। आकांक्षा दुबे भदोही जिले के बरदहा की रहने वाली थीं और मुंबई में रहकर भोजपुरी फिल्मों और गानों में काम करती थीं. जिस दिन आकांक्षा की मौत हुई, उसी दिन पवन सिंह के साथ उनका एक गाना लॉन्च हुआ था. आकांक्षा के मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने पवन सिंह एक्ट्रेस के घर पहुंचे. इस दौरान पवन को मौके पर देख आकांक्षा के माता पिता रोने लगे और न्याय की गुहार लगाने लगे. वहीं, मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह ने आकांक्षा और उनके परिवार को सरकार से न्याय दिलाने की बात कही है.
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने कहा, “मैं यहां आया हूं मैं इस घटना पर क्या कहूं. मैं निशब्द हूं. ये हम लोग सपने में भी नहीं सोचे थे, क्योंकि वो अंदर से मजबूत थी. हंसी-मजाक करना, मस्त भाव में रहना…हम कल्पना नहीं कर सकते कि वो लड़की इस तरह का कदम उठा सकती है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक परिवार है. हमारे परिवार की एक सदस्य हमारे बीच नहीं है. सरकार से हम यही कहेंगे कि लड़की और इस परिवार के साथ न्याय हो.”
आकांक्षा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आई ये बात
रविवार को हुई भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ सकी है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग पाया गया है. वहीं आकांक्षा की मां की शिकायत पर पुलिस ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, एक्ट्रेस की मां की तरफ से दर्ज FIR में समर सिंह और उसके भाई को आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि ये दोनों आकांक्षा को विवश करते थे कि वह सिर्फ उनके लिए काम करें. दोनों आकांक्षा को पूरा पैसा भी नहीं देते थे. आरोप है कि जब वह पैसे मांगती थीं तो मारपीट और टॉर्चर करते थे.
ADVERTISEMENT