प्रयागराज नगर निगम चुनाव की सरगर्मियों के बीच उमेश पाल की पत्नी जया पाल से जुड़ा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल पोस्टर में प्रयागराज नगर निगम चुनाव के लिए जया पाल को बीजेपी से महापौर की उम्मीदवार के तौर पर दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा है कि पति के सम्मान में जया पाल मैदान में.
ADVERTISEMENT
वहीं, फोन पर की गई बातचीत में जया पाल के परिवार ने बताया कि अगर उन्हें टिकट मिलता है तो वो अवश्य दावेदारी करेंगी, लेकिन अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं है. यह पोस्टर किसने वायरल किए उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज इलाके में जया पाल के पति उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली और बम मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार पर लगा है. घटना के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना गार्जियन भी बताया था और पूरी उम्मीद जताई थी कि उन्हें न्याय मिलेगा.
इस वायरल पोस्टर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ जया पाल की तस्वीर लगी हुई है.
वायरल पोस्टर में लिखा है कि पति के सम्मान में, जया पाल मैदान में. प्रयागराज महापौर पद की कर्मठ शिक्षित योग्य प्रत्याशी. इसके साथ निवेदक के तौर पर समस्त प्रयागराज वासी एवं आप लोग लिखा है.
वहीं, प्रयागराज की नगर निगम सीट सामान्य होने के बाद चुनाव लड़ने का मन बना रहे दावेदारों में इस पोस्टर के बाद खलबली सी मच गई है.
ADVERTISEMENT