Prayagraj News Hindi: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अब पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. अतीक अहमद के करीबियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि अभी तक हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर भी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच प्रयागराज जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की जमानत को भी कोर्ट ने नामंजूर कर दिया है. बता दें कि अतीक अहमद के बेटे के ऊपर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने, हत्या का प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं. कोर्ट द्वारा अली अहमद की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया है.
कोर्ट ने क्या कहा
मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने कहा है कि आरोपी याचिकाकर्ता कुख्यात अपराधी और बाहुबली माफिया अतीक अहमद का बेटा है. अगर उसे जमानत पर रिहा किया जाता है तो वह गवाहों और समाज के लिए खतरा साबित होगा. अतीक अहमद और उसके परिवार ने अपराध के जरिए काफी धन-संपत्ति जमा की है. हाल ही में याचिकाकर्ता का नाम दिनदहाड़े और दुस्साहसिक तरीके से हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी सामने आया है. ऐसे में याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा करना ठीक नहीं होगा.
बता दें कि जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने ये जमानत अर्जी खारिज की है.
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का नाम
UP Crime News: आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आ रहा है. दरअसल सा 2005 में हुए बसपा विधायक राजू पाल की हत्या में उमेश पाल अहम गवाह थे. उस हत्याकांड का आरोप भी अतीक पर था. उमेश पाल के परिवार की तरफ से अतीक, उसकी पत्नी और बेटों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. पुलिस द्वारा बीते 2 दिनों से प्रयागराज में अतीक के करीबियों पर बुल्डोजर कार्रवाई भी करी गई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT