Yogi Adityanath News: वैसे तो तमाम लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मिमिक्री करते हैं. मगर रोबर्ट श्रीनेत नामक युवक द्वारा सीएम योगी की मिमिक्री करने का अंदाज बेहद ही निराला है. रोबर्ट जब सीएम योगी की मिमिक्री करते हैं, तो वह सीएम योगी जैसा रूप धारण कर लेते हैं. आपको बता दें कि रोबर्ट के इंस्टाग्राम पर 90 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इस बीच रोबर्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सीएम योगी आदित्यनाथ की मिमिक्री करते हुए IPL की कमेंट्री कर रहे हैं. बता दें कि रोबर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. तीन दिन के भीतर इस वीडियो पर 2.1 मिलियन व्यूज आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
रॉबर्ट द्वारा सीएम योगी की मिमिक्री का वीडियो यहां नीचे देखा जा सकता है-
रोबर्ट की इंस्टा बायो के अनुसार, वह रेडियो अंबेडकरनगर नामक एफएम चैनल के जोकि हैं. इसके अलावा वह एंकरिंग, एक्टिंग और 100 से ज्यादा आवाजें भी निकाल लेते हैं. इसके साथ ही इंस्टा पर रोबर्ट ने अपनी जो प्रोफइल पिक्चर लगाई है उसपर लिखा है ‘जूनियर योगी जी’.
ADVERTISEMENT