उमेश पाल शूटआउट केस, माफिया अतीक अहमद के साम्राज्य के ताबूत की आखिरी कील साबित हुआ. इस हत्याकांड ने अतीक और उसके परिवार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. आलम ये है कि आज अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है, अतीक के बेटे असद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार है और उसपर 50 हजार का इनाम घोषित है. अतीक के बहन-बहनोई पर भी केस दर्ज कर लिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
इस पूरे केस में अतीक के साथ जो नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा है वह है शाइस्ता परवीन. शाइस्ता परवीन अतीक की पत्नी हैं. पिछले दिनों शाइस्ता उस वक्त सुर्खियों में आईं जब उन्होंने परिवार समेत बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा. तब माना जा रहा था कि शाइस्ता को बसपा प्रयागराज का मेयर चुनाव का टिकट देगी. जोर-शोर से शाइस्ता का प्रचार चल रहा था. मगर ये शायद शाइस्ता को भी नहीं पता होगा कि उनकी जिंदगी बहुत जल्द ऐसी करवट ले लेगी, जो उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल कर रख देगी.
नहीं दे पाया था बेटे असद को मिट्टी, अब उसी की कब्र के पास दफन हुआ अतीक अहमद
फरार शाइस्ता पर है 50 हजार का इनाम
5 बार के विधायक और 1 बार के सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के ऊपर अब 50 हजार का इनाम घोषित है. शाइस्ता पुलिस की नजरों से बच-बचकर भागे फिर रही हैं. आलम यह है कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए शाइस्ता अपने बेटे असद और पति अतीक के जनाजे में भी नहीं शामिल हुईं. पुलिस शाइस्ता को जगह-जगह खोज रही है. मगर शाइस्ता पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रही है.
यूपी पुलिस के सिपाही की बेटी जो अब पुलिस के साथ खेल रही आंख-मिचौली
आपको बता दें कि जो शाइस्ता परवीन आज पुलिस से भागी-भागी फिर रही है, वह खुद उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही की बेटी है. शाइस्ता परवीन, प्रयागराज के दामुपुर गांव की रहने वाली हैं. शाइस्ता और अतीक की शादी 2 अगस्त 1996 को हुई थी. शाइस्ता और अतीक के 5 बच्चे हुए, जिनमें पहला बेटा उमर, दूसरा अली, तीसरा असद, चौथा अहजम और पांचवा अबान है. इनमें तीसरे बेटे असद को एसटीएफ ने मार गिराया है तो वहीं उमर और अली जेल में बंद है. अहजम और अबान बाल सुधार गृह में है.
अतीक के जनाजे में शामिल होने के लिए पहुंचीं बुर्के में कई महिलाएं, क्या पत्नी शाइस्ता भी पहुंचीं?
पति और बेटे की मौत पर भी नहीं आई शाइस्ता
शाइस्ता पुलिस से किस कदर भाग रही हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह न तो अपने बेटे असद के जनाजे में शामिल हुईं और न ही अपने पति अतीक के जनाजे में शामिल हुईं.
माना जा रहा है कि पति और एक बेटे को खोने के बाद अब शाइस्ता को अपने 4 बच्चों की चिंता है. ऐसे में हो सकता है कि वह पुलिस की पकड़ में न आकर आने वाले दिनों में सीधे कोर्ट में सरेंडर कर दे. अब देखना यह होगा कि शाइस्ता कब तक पुलिस की पकड़ से बच पाती हैं.
ADVERTISEMENT