UP में ‘तमंचा लहराओगे, तो पक्का जेल जाओगे’! हथियार संग वीडियो बनाने वाला सलाखों के पीछे

यूपी तक

• 03:33 PM • 30 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के शामली में एक युवक को अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया. युवक की सोशल…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के शामली में एक युवक को अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया. युवक की सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद शामली पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने वीडियो में दिख रहे अवैध हथियार को भी बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

इस संबंध में शामली पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी. शामली पुलिस ने ट्वीट कर बताया, “पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव मिश्रा के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद.”

वहीं, शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वायरल हो रही वीडियो को ट्वीट कर तंज करते हुए लिखा, “तमंचा लहराओगे, तो पक्का जेल जाओगे.”

शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा द्वारा इस कार्रवाई की ट्विटर यूजर्स जमकर सराहना कर रहे हैं.

UP चुनाव 2022: किसानों की नाराजगी कहीं शामली में BJP को पड़ न जाए भारी?

    follow whatsapp