उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष तक चुनाव जीतने के लिए सियासी रणनीतियां बनाने में जुट गया है. पश्चिमी यूपी में भी पार्टियों के बीच में गठबंधन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर अखिलेश यादव की सपा, जयंत चौधरी की RLD और चंद्रशेखर आजाद की आसपा (ASP) गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी.
इसके लिए राष्ट्रीय लोक दल (RLD) द्वारा एक समिति का भी गठन किया गया है. इस समिति के सदस्यों द्वारा सोमवार को मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित गुप्ता रेसोर्ट में एक मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें सहारनपुर मंडल से मुज़फ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जनपद के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के माध्यम से ये समिति तय करेगी कि कौन सी सीट गठबंधन से मांगेंगे. ये सब तय कर ये समिति अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के सामने अपनी बात रखेगी, जिसपर आखरी मोहर जयंत चौधरी लगाएंगे.
इस समिति के सदस्य और RLD नेता राजपाल सैनी ने बताया कि समाजवादी पार्टी (SP)और आजाद समाज पार्टी (ASP)के साथ राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गठबंधन तय किया है. इसके तहत अब तीनों पार्टियां गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगी.
राजपाल सैनी ने कहा कि ‘पार्टी के पदाधिकारियों ने और विधायकों ने तय किया कि किस सीट पर हमारी दावेदारी रहेगी और कौन कैंडिडेट होगा. ये बात हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी तक पहुंचाएंगे. उसके बाद चुनाव में जो जिम्मेदारी हमारे अध्यक्ष जी देंगे उस जिम्मेदारी को निभाएंगे.’
ADVERTISEMENT