UP Weather News: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार मौसम ने करवट ले ली है. इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने यूपी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में आज यानी 30 मार्च को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की संभावना है.
ADVERTISEMENT
यूपी के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरिया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में आंधी-तूफ़ान के साथ बिजली कड़कने के संभावना है.
ADVERTISEMENT