यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी पूरी तैयारी के साथ निकाय चुनाव की तैयारी में लगी है और प्रत्याशियों को लेकर चयन की प्रक्रिया कर ली जाएगी.
ADVERTISEMENT
यूपी तक से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ चुनाव में जाती है. इस बार भी ऐसा ही होगा. केंद्र और राज्य की योजनाओं ने लोगों पर कितना असर डाला है,इसपर कार्यक्रमों के जरिए जनता से संवाद कर रहे हैं.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा 2024 चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का चयन उनके रिपोर्ट कार्ड के आधार पर होगा. पार्टी हमेशा काम को प्राथमिकता देती है और वही चयन का भी पैमाना होता है.
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया है, जो निचले स्तर पर बातचीत करके आगे बढ़ती है, जिसको केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम मुहर लगाती है. अलग-अलग स्तर पर सभी के फीडबैक के आधार पर निर्णय होता है.
भूपेंद्र चौधरी ने धर्म सिंह सैनी और दारासिंह चौहान जैसे पुराने नेताओं की पार्टी में वापसी पर कहा कि पार्टी का सीधा निर्देश है कि जो हमारी विचारधारा और हमारे साथ काम कर सकता है उसका स्वागत है, मेंबरशिप का कार्यक्रम ऑनलाइन चल रहा है. कोई भी पार्टी ज्वॉइन कर सकता है.
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहे हैं, जो कि पारदर्शी हैं. कुछ लोगों की मंशा समाज में तनाव पैदा करने की होती है, पर हमें ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के जान से मारने के आरोप पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ पुस्तक या आस्था से जुड़े विषय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना ठीक नहीं होता है. कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे समाज में अनावश्यक टकराव हो.
वक्फ संपत्तियों की जांच को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा किसी के उत्पीड़न की नहीं है, लेकिन अगर कोई अवैध अनैतिक काम में कोई लिप्त है तो उसके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी. संविधान और नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT