UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि ऐसी संभावना है कि आगामी 27 अप्रैल से पहले बोर्ड रिज्लट घोषित कर सकता है. आंसरशीट के मूल्यांकन का काम बीती 31 मार्च को खत्म हो गया था, वहीं अब रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है. साथ ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पिछली बार की तरह एक ही दिन घोषित किया जा सकता है. आपको बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे.
ADVERTISEMENT
इन वेबसाइट पर जारी किया जाएगा रिजल्ट
बता दें कि upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को इन वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और स्कूल कोड डालना होगा, जिसके बाद उनके नतीजे सामने आ जाएंगे.
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. वहीं, इस बार परीक्षा के लिए 56 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
ADVERTISEMENT