UP Political News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. खाबरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘भाजपा नहीं चाहती है कि जातिगत जनगणना हो.’ उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘केशव प्रसाद मौर्य भी अंदरखाने में चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो, लेकिन भाजपा जो कहलवा रही है वही केशव प्रसाद मौर्य बोल रहे हैं.’ आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की शुरुआत करने के लिए आज यानी रविवार को बलरामपुर आए थे और इसी दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोला.
खाबरी ने राजभर पर कसा तंज
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर द्वारा खुद को ‘हनुमान जी का वंशज’ बताए जाने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘हो सकता है उन्होंने कोई वंशावली निकलवाई हो, मुझे तो इस बारे में कुछ पता नहीं है.’ वहीं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भाजपा सरकार देश को टुकड़े-टुकड़े करके बेच रही है.’ खाबरी ने कहा कि भाजपा के तौर तरीके देश को खत्म कर रहे हैं.