उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया, ”पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 3173 है. अब तक कुल 1688007 रिकवरी हुई हैं.”
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 18 नए केस मिले हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रसाद ने मंगलवार को बताया,
”कल प्रदेश में 166033 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 93600940 सैंपल की जांच की जा चुकी है.”
”18 साल से अधिक उम्र के लोगों में अब तक 128919556 को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी हैं और इनमें से 74346492 लोगों को दूसरी डोज लगी है. अब तक कुल 203666048 डोज दी गई हैं. कल प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों को 170386 पहली डोज दी गईं.”
सोमवार को क्या थी स्थिति?
अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया था कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 572 नए मामले सामने आए और इसी अवधि में 34 लोग स्वस्थ हो गए.
एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कोविड स्वरूप की सटीक पहचान के लिए प्रदेश में कई संस्थानों में जीनोम अनुक्रमण कराया जा रहा है, लेकिन बदलती परिस्थितियों के दृष्टिगत यह जरूरी है कि जीनोम अनुक्रमण के साधनों में बढ़ोतरी की जाए.
सीएम योगी ने दी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से न घबराने की सलाह, जानिए क्या-क्या कहा
ADVERTISEMENT