UP में आज कहां-कहां होगी बारिश? जानिए सूबे में कब से पलटेगा मौसम

सत्यम मिश्रा

01 Apr 2023 (अपडेटेड: 01 Apr 2023, 03:04 AM)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. सूबे इन दिनों बिन मौसम बारिश का सिलसिला जारी है.…

Lucknow

Lucknow

follow google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. सूबे इन दिनों बिन मौसम बारिश का सिलसिला जारी है. राज्य के कई इलाकों में इस बीच ओले भी पड़े हैं, जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अचानक मौसम बदलने और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने यूपी तक को बताया कि ‘1 अप्रैल को यूपी के सेंट्रल पार्ट में हल्की बारिश होगी. राजधानी लखनऊ में भी शनिवार को बारिश के आसार हैं, लेकिन रविवार से यूपी के सेंट्रल पार्ट में मौसम में बदलाव हो जाएगा और फिर से मौसम ऋतु के अनुसार पटरी पर आ जाएगा.’

यह भी पढ़ें...

 

मोहम्मद दानिश के अनुसार, “आगामी तीन और चार तारीख को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ जब पास होगा तो वेस्टर्न क्षेत्र में डिस्टर्बेंस रहेगा, लेकिन ईस्टर्न पार्ट में शनिवार के बाद से मौसम क्लियर रहेगा. 1 अप्रैल को अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा और रात में यह तापमान 18 से 19 डिग्री तक होगा. हवा की रफ्तार 8 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.”

जानिए यूपी के किसानों का क्या है हाल?

वहीं, बदलते मौसम के कारण जिस तरीके से बारिश और ओले गिरे हैं, उससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हुई बरसात ने किसानों को चोट पहुंचाने का काम किया है. बेमौसम बरसात ने खेतों में खड़ी गेंहू की तैयार फसल को बड़ा नुकसान दिया है. मुजफ्फरनगर के मौसम अधिकारी पान सिंह के मुताबिक, मार्च हो रही बारिश से तकरीबन सभी फसलों को नुकसान हुआ है.

पीलीभीत जिले की बात करें तो बदलते मौसम ने फिर से किसानों की खेती पर मार पहुंचाई है. अभी पिछली बरसात का पानी खेतों से निकला भी नहीं था कि फिर तेज हवा के साथ बारिश हो गई है, जिससे किसान मुसीबत में आ गए हैं. वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एसएस ढाका ने बताया कि ‘पिछली बरसात में गेहूं गिर चुका था. ऊपर से बीती रात हवा और बरसात में गेहूं की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है. इन दिनों जो फसल कटने लगती थी वो अब 1 सप्ताह बाद से कटेगी, जो गेहूं खेतों में गिर गया है उसमें करीब 20 से 30% गेहूं कम निकलेगा. वहीं, जो गेहूं खड़ा है और जिस में बाली देर से आई है उसमें भी 8-10% पैदावार में कम होगी.’

यूपी के औरैया की बात करें तो यहां भी बारिश ने किसानों की मुश्किलें बड़ा दी है. यहां पर किसानों किसान फसल कटने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन बिन मौसम बारिश ने फसल को भिगो दिया और अब कम से कम 15 दिन किसानों को इंतजार करना पड़ेगा. उसके बाद ही फसल काटी जा सकती है.

हमीरपुर जिला भी बिगड़े मौसम की मार से अछूता नहीं रहा. जोरदार बारिश की वजह से बरसात से खेतों में तैयार खड़ी गेंहू की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है. गेंहू की फसल को कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है. हमीरपुर के उप निदेशक कृषि हरिशंकर भार्गव ने बताया कि असमय हुई इस बरसात के पानी ने गेंहू की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसका आंकलन किया जा रहा है.

    follow whatsapp