प्रयागराज आते वक्त अतीक बोला- ‘परिवार बर्बाद हो गया, माफियागिरी पहले ही खत्म हो गई थी’

यूपी तक

• 02:30 AM • 12 Apr 2023

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दल उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में कुख्यात माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती केंद्रीय…

UPTAK
follow google news

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दल उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में कुख्यात माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए मंगलवार को रवाना हुआ. इस बीच राजस्थान और मध्य प्रदेश में मीडियाकर्मियों ने माफिया अतीक से बात करने की कोशिश की. इस दौरान अतीक ने कहा कि उसकी माफियागिरी पहले ही खत्म हो चुकी है और उसका परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद मुख्य आरोपी है.

यह भी पढ़ें...

जानिए अतीक ने क्या-क्या कहा?

अतीक ने राजस्थान के डाबी थाना बुदी में कहा, “हमारा परिवार पुरी तरह बर्बाद हो गया है. माफिया गिरी तो पहेले ही खत्म हो गई थी. उमेश पाल की हत्या हम कैसे कर सकते हैं. हम तो जेल में बंद थे.” वहीं, मध्य प्रदेश के शिवपुरी में माफिया ने कहा, “हमारे परिवार को मिट्टी में मिला दिया और अब रगड़ा ही जा रहा है.”

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस 26 मार्च को भी अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर से प्रयागराज जिला ले गई थी. 28 मार्च को वहां की अदालत ने 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्र कैद की सजा सुनाई थी.

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

उमेश पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगियों गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य के खिलाफ 25 फरवरी को एक मामला दर्ज किया गया था.

    follow whatsapp