उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर दो बहनें एक ही निजी विद्यालय में पढ़ रही हैं तो एक की फीस माफ होनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा है, ”निजी विद्यालयों को इस बात के लिए प्रेरित करना (चाहिए) कि अगर एक ही परिवार की दो बालिकाएं या दो से अधिक बालिकाएं एक ही स्कूल या एक ही कॉलेज में अध्ययन कर रही हैं, अगर वे बहनें हैं तो क्या एक बहन की फीस वो माफ करने की कार्रवाई करेंगे. नहीं करते हैं तो विभाग को शासन स्तर पर इस पर विचार करना चाहिए कि ट्यूशन फीस इन बालिकाओं को दी जा सके.”
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 अक्टूबर को बताया कि राज्यपाल ”आनंदीबेन पटेल ने आज अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन छात्रवृत्ति हस्तांतरित कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.”
यूपी सरकार के मुताबिक, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 151215 मेधावी छात्रों को 177.35 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण किया है.
UP चुनाव 2022: कार्टून शेयर कर BJP बोली- ”लड़का बाईस साइकिल के ख्वाब देख रहा है”
ADVERTISEMENT