ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और नामांकन के वक्त यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की घटना ने यूपी विधानसभा चुनाव में सियासी तपिश बढ़ा दी है.
ADVERTISEMENT
इस बीच, सुल्तानपुर के कादीपुर से बीजेपी प्रत्याशी की ब्लॉक प्रमुख पत्नी पर शुक्रवार को तमंचा तानने और धमकाने का मामला सामने आया है. ये घटना तब की बताई जा रही है जब विधायक की पत्नी क्षेत्र में अपने पति के लिए वोट मांगने को निकली थीं.
अखंडनगर ब्लॉक प्रमुख करिश्मा गौतम अपने पति राजेश गौतम (विधायक और बीजेपी प्रत्याशी) के प्रचार के लिए बिरईपुर गांव पहुंची थीं.
बताया जा रहा है कि यहां एक युवक ने कारतूस से भरे तमंचे को उनके ऊपर तान दिया और कहा कि तुम्हारा विधायक करौदी में हमारे समाज के खिलाफ कार्रवाई करवा रहा है, जिसका बदला मैं अखंडनगर मे लूंगा. तभी ब्लॉक प्रमुख के साथ चल रहे लोगों ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और उसके पास से तमंचा छीन लिया फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी युवक बार-बार करौदी की घटना का बदला लेने की बात कर रहा था. उसकी पहचान उमेश यादव उर्फ मोनू पुत्र भोलानाथ यादव के रूप में हुई है. विधायक की पत्नी करिश्मा गौतम का कहना है, “हम लोगों से वोट मांग रहे थे, तभी एक युवक आया और करौदी की घटना का बदला लेने की बात करते हुए मेरे ऊपर असलहा तान दिया. उसके बाद गांव वालों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. मौके पर पुलिस को सूचना दी गई.”
यूपी चुनाव: CM योगी पर निशाना साधते हुए जयंत ने आखिर किसे ‘हनुमान’ कह दिया, जानें
ADVERTISEMENT