उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के मतदान के बीच बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में केतकी सिंह किसी को जूते मारने की धमकी दे रही हैं. उन्होंने कहा, ” जान रहा है कि नहीं मेरो को, इतना टूकड़ा करूंगी, 10 जूते मारूंगी, एक गिनूंगी…क्या सोचा है कोई है नहीं आगे पीछे, तुम लोगों की यहीं गाड़ दूंगी कब्र.”
वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केतकी सिंह ने कहा, “हम बूथों का जायजा लेने छितौली गांव में गए थे. तभी हमारे सिसेका गांव के बूथ एजेंट संतोष का फोन आया. उन्होंने बताया कि उनका फार्म लेकर फाड़ दिया गया. उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई.”
उन्होंने आगे कहा, “वह काफी परेशान था और रो रहा था. उसका कहना था कि अगर आप नहीं पहुंचीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. फिर हम सिसेका गांव गए. हम उससे बातचीत कर रहे थे, तभी वहां कुछ लोग हम लोग पर टिप्पणी करने लगे. फिर हम अपने कार्यकर्ता के सम्मान में जो बन पड़ा, वो किया.”
बीजेपी प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है.
वहीं इस मामले को लेकर एसपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
एसपी ने वायरल वीडियो को ट्वीट कर लिखा है, “बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दे रही हैं. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेते हुए भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की कृपा करें.”
वोटिंग से पहले स्वाति सिंह के पति दयाशंकर पर हुआ हमला? बाहुबली मुख्तार से जोड़ा कनेक्शन
ADVERTISEMENT