रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन्होंने हमेशा हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने का काम किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, यहूदी सभी भाई-भाई हैं.
ADVERTISEMENT
राजनाथ सिंह ने मीरानपुर कटरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
एसपी, बीएसपी और कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए राजनाथ ने कहा, ‘‘इन्होंने हमेशा हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने का काम किया है, जबकि भाजपा के लिए हिंदू, मुसलमान, सिख, यहूदी सभी भाई-भाई हैं क्योंकि यह देश ऋषि और मनीषियों का है. वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश भारत से पूरे विश्व में गया है.” उन्होंने कहा कि सपा, बसपा को जाति, पंथ पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
पाकिस्तान का नाम लिए बगैर बालाकोट हवाई हमले का संदर्भ देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हमने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि ‘हमें छेड़ो मत और अगर हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं. अगर आंख दिखाओगे तो हम इस पार भी मार सकते हैं और उस पार जाकर भी मार सकते हैं.’’
भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एक बार (पूर्व प्रधानमंत्री) राजीव गांधी ने कहा था कि हम 100 पैसा ऊपर से भेजते हैं लेकिन जनता के बीच 15 पैसे पहुंच पाते हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार की इस चुनौती को स्वीकार किया और इसी के चलते आज जब ऊपर से 100 पैसा भेजा जाता है तो जनता के बीच 100 का 100 पैसा पहुंच रहा है.’’
उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच जो हिंसक झड़प हुई थी उसपर राहुल गांधी ने कहा था कि इसमें 2-4 चीनी सैनिक मारे गए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार ने दावा किया था कि इसमें 38 से 50 चीनी सैनिक मारे गए थे और यह हमारे भारतीय शूरवीरों ने मारे थे.
रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने जो लिखा राहुल गांधी ने उसे ही सही मान लिया.
उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए राजनाथ सिंह ने जनसभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि योगासन कितने प्रकार के होते हैं और खुद ही जवाब दिया कि 84 प्रकार के होते हैं.
सिंह ने कहा कि यूपी में 84 में से 83 योगासन विकास कर रहा है, जबकि विपक्ष के लिए एक योगासन छोड़ा है और वह है शीर्षासन।
मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन योगी मुझसे भी योग्य मुख्यमंत्री: राजनाथ सिंह
ADVERTISEMENT