यूपी की मऊ सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी ने एक वीडियो ट्वीट कर अब्बास अंसारी पर निशाना साधते हुए लिखा, “माफिया के ‘साहिबजादे’ ने ‘बबुआ’ से कह दिया है कि छह महीने से पहले किसी अधिकारी का तबादला नहीं करना है, तबादला तभी होगा जब हिसाब किताब पूरा हो जायेगा…कौन सा हिसाब पूरा करने के ख्वाब देख रहा है? अभी तक हवा का रुख समझ में नहीं आया लगता है.”
वहीं इसी मामले को लेकर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, “योगी जी भी किसी माफिया को यूपी की जेल से वापस पंजाब की जेल ट्रान्सफर नहीं होने देंगे…जो यहां है वो यहां ही रहेगा.”
बता दें कि मऊ में एक जनसभा के दौरान अब्बास ने समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कथित तौर पर अधिकारियों से ‘हिसाब-किताब’ करने की बात कही. इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
जनसभा के दौरान मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अब्बास अंसारी ने कहा था, “मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कह कर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी. जो यहां है, यहीं रहेगा. पहले हिसाब-किताब होगा. उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाया जाएगा.”
अब्बास अंसारी का पूरा बयान पढ़ने के लिए नीचे दिए गए खबर पर क्लिक करिए.
‘पहले हिसाब-किताब होगा’, अखिलेश का जिक्र कर मुख्तार के बेटे ने दिया विवादित बयान, अब फंसे
ADVERTISEMENT