यूपी चुनाव: मायावती बोलीं- ‘ओपिनियन पोल के बहकावे में न आएं, फिर 2007 की तरह सरकार बनेगी’

यूपी तक

• 03:25 PM • 19 Feb 2022

बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने शनिवार, 19 फरवरी को अंबेडकरनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी),…

UPTAK
follow google news

बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने शनिवार, 19 फरवरी को अंबेडकरनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (एसपी) और कांग्रेस पर जमकर हमला किया.

यह भी पढ़ें...

बीजेपी पर हमला करते हुए मायावती ने कहा, “वर्तमान की भाजपा सरकार ने जाति, धर्म और राजनीति विद्धेष की भावना तहत जिन लोगों को खासकर धरना-प्रदर्शन आदि के नाम पर जबरदस्ती गलत धाराओं में फंसाकर उन पर कई केस दर्ज किए गए हैं, हमारी सरकार बनने पर उन सभी मामलों की सही से जांच कराकर उनके केस खत्म कर दिए किए जाएंगे.”

उन्होंने कहा, “मुस्लिम समाज भाजपा सरकार में दहशत में जी रहा है, ब्राह्मण समाज को भी भाजपा सरकार में अत्याचार झेलना पड़ा.”

मायावती ने कहा कि कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण प्रदेश और देश से गायब हो गई है.

बीएसपी से निकाले गए जिले के नेताओं का नाम लिए बिना मायावती ने जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बीएसपी से निष्काषित नेता गुटबाजी करके पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे थे, इसलिए उन्हें पार्टी से निकालना पड़ा.

मायावती ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मीडिया में दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल के बहकावे में न आएं. उन्होंने कहा कि इस बार फिर 2007 की तरह बहुमत से बीएसपी की सरकार बनेगी.

बीएसपी सुप्रीमो ने ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा और कर्मचारियों के लिए आयोग का गठन कर उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “देश में खासकर शिक्षा के क्षेत्र में और अन्य विभागों के कर्मचारी जो आए दिन अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और हड़ताल आदि करते रहते हैं, हमारी सरकार बनने पर उनकी सभी मांगों को निपटाने के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा.”

यूपी चुनाव: मायावती बोलीं- ‘भाजपा सरकार में मुस्लिमों में दहशत पैदा की जा रही’

    follow whatsapp