यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के प्रचार आखिरी दिन यानी 5 मार्च को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान सीएम योगी ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर उपलब्धियां गिनाईं. प्रेसवार्ता में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा, “पहली की सरकारों को में हिंसा और आराजकता का तांडव देखने को मिलता था, इस बार कानून के राज के कारण 6 चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है और सातवें चरण के प्रचार का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है.”
उन्होंने कहा, “यूपी जैसे राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो, यह अपने आप में कई लोगों के लिए कौतूहल का कारण हो सकता है. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने इसे वास्तविक हकीकत में बदलने का काम किया है. पांच साल की सरकार में यह भी एक उपलब्धि है.”
सीएम योगी ने कहा,
“पीएम मोदी के कल्याणाकरी योजनाओं को प्रदेश की तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार लागू करने में पूरी तरह विफल रही. लेकिन मार्च 2017 में जब बीजेपी की प्रदेश में सरकार बनती है तब हम लोगों ने उन कल्याणाकारी योजनाओं को लागू किया, जो 25 करोड़ लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारण बन सकती थी.”
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
उन्होंने कहा, “सरकार में आने के बाद हमने किसानों की कर्ज माफी की. अवैध बूचड़खानों को बंद किया गया. बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन करके हर थाना क्षेत्र में सक्रिय किया गया.”
सीएम ने कहा, “यूपी में प्रॉक्यूरमेंट की पॉलिसी डबल की इंजन की सरकार ले लाई. किसानों के उपज का दाम उसे सीधे मिले, इसके लिए बीजेपी ने काम किया.”
उन्होंने कहा, “यूपी में 2 करोड़ 54 लाख से अधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं. पांच साल में गन्ना किसानों को एक लाख 62 हजार 600 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. 2003 से लेकर 2017 के बीच एसपी-बीएसपी की सरकार में इतना गन्ना किसानों को भुगतान नहीं किया गया था.”
सीएम योगी ने कहा, “2017 में हमने अवैध बूचड़खाने बंद किए. हम यह भी जानते थे कि इसके साइड इफेक्ट होंगे. इसलिए 2018 से हमने हर जिले में पर्याप्त मात्रा में गोशाला खोलना शुरू कर दिया. इनमें वर्तमान में 9 लाख गोवंश हैं.”
उन्होंने कहा, “एंटी रोमियो स्क्वाड के गठन से लेकर मिशन शक्ति के तीसरे चरण के कार्यक्रम के कारण ही चुनाव के पहले फेज से ही महिलाओं-बेटियों ने बीजेपी को समर्थन दिया.”
सीएम ने कहा, “उज्ज्वला योजना के कारण महिलाओं की स्थिति में बदलाव आया. उन्हें धुंए से राहत मिली.”
उन्होंने कहा, “33 लाख 50 हजार से अधिक गरीबों को पीएम और सीएम आवास योजना से लाभवनित किया गया, जबकि एसपी सरकार के दौरान 18 हजार मकान मंजूर किए गए थे, लेकिन मिला किसी को नहीं था.”
CM योगी बोले- ‘अगर अखिलेश का आजमगढ़ से होता लगाव तो यहां से लड़ते विधानसभा चुनाव’
ADVERTISEMENT