BJP के संरक्षण में माफिया, बुल्डोजर की बात सिर्फ गरीबों के लिए: प्रियंका गांधी

यूपी तक

• 11:11 AM • 03 Mar 2022

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 3 मार्च, गुरुवार को चंदौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला…

UPTAK
follow google news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 3 मार्च, गुरुवार को चंदौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

यह भी पढ़ें...

प्रियंका गांधी ने कहा, “चुनाव के समय आपकी समस्याओं की बात नहीं होती. बुल्डोजर की बात होती है, तो फिर माफिया पर बुल्डोजर क्यों नहीं चलता? क्योंकि माफिया बीजेपी के संरक्षण में काम कर रहे हैं. ये बुल्डोजर की बातें सिर्फ गरीबों के लिए हैं, ये सरकार सिर्फ अमीरों के लिए चल रही है.”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेताओं ने, आपके पूर्वजों ने, किसानों ने इस देश को आजाद कराया था. जब त​क इस देश का एक-एक नौजवान अपने पैरों पर खड़ा नहीं होता, तब तक आप आजाद नहीं होंगे. आजादी ये होती है कि आप अपने पैरों पर खड़े हो सकें.”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “ये जाति-धर्म की बातें किसको बर्बाद कर रही हैं? आपको बर्बाद कर रही हैं. ये बातें करने वालों के बच्चे बर्बाद नहीं हो रहे. वे तो जाकर विदेश में पढ़ते हैं. जिनके बच्चे नहीं हैं, उनके दोस्त अमीर हो रहे हैं. मोदी जी के दोस्त हजार करोड़ रुपये रोज कमाते हैं.”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,

“मोदी जी कहते हैं कि यूपी में हजारों लखपति बनाए हैं. आपने इन्हें इतनी हिम्मत दे दी है कि मंच से कहते हैं कि आपने उनका नमक खाया है क्योंकि उन्होंने आपको राशन का एक बोरा पकड़ा दिया. राशन तो कांग्रेस के समय भी मिलता था जो आपका हक है.”

प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

प्रियंका ने कहा, “इस सरकार में बड़े-बड़े सरकारी संस्थान बिक रहे हैं, जिसे पंडित नेहरू जी ने बनाया था. ये आपकी संपत्ति थी, जिसे इन्होंने अपने दोस्तों को बेच दिया.”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “पीएम मोदी 16 हजार करोड़ रुपये के हवाज जहाज में घूम रहे हैं. आपने उन्हें आज या कल देखा होगा. पांच सालों में वह नहीं दिखे. अब चुनाव के समय आ गए हैं अपने बड़े हवाई जहाज में. 16 हजार करोड़ रुपये के उनके दो हवाई जहाज हैं. पूरे देश में गन्ना किसानों का बकाया 14 हजार करोड़ है.”

प्रियंका ने कहा, “इस सरकार में किसान परेशान हैं, उन्हें अपने फसल के दाम नहीं मिलते, छुट्टा जानवर खेत चरे जा रहा है, महंगाई बहुत बढ़ गई है, लोग पेट्रोल-डीजल की महंगाई से कमा नहीं पा रहे हैं.”

UP चुनाव: PM मोदी बोले- ‘अब तक के मतदान ने BJP गठबंधन की सरकार बनाना किया तय’

    follow whatsapp