जाने-माने शिक्षाविद् प्रो. हरिकेश सिंह बीजेपी में शामिल, जानिए कौन हैं ये

यूपी तक

• 05:04 PM • 11 Feb 2022

देश के जाने-माने शिक्षाविद् और वरिष्ठ समाजवादी चिंतक प्रो. हरिकेश सिंह ने शुक्रवार, 11 फरवरी को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. लखनऊ स्थित भाजपा के…

UPTAK
follow google news

देश के जाने-माने शिक्षाविद् और वरिष्ठ समाजवादी चिंतक प्रो. हरिकेश सिंह ने शुक्रवार, 11 फरवरी को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई और संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने प्रो. हरिकेश को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

यह भी पढ़ें...

हरिकेश सिंह बिहार स्थित जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं. वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के प्रमुख रहे हैं. वह UGC, NAAC, NCTE, NCERT, RCI, MHRD, NUEPA जैसे उच्च स्तरीय कमेटियों के सदस्य रह चुके हैं.

हरिकेश सिंह ने अपनी राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से की है. छात्र राजनीति के दौरान वह छात्रों से जुड़े एक आंदोलन के लिए साल 1973 में लंबे समय तक जेल में बंद रहे. वह दो बार सोशलिस्ट पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी युवजन सभा से छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं.

मूल रूप से यूपी के गाजीपुर के घरिहा गांव के रहने वाले हरिकेश सिंह ने आपातकाल के समय कांग्रेस सरकार के खिलाफ कई आंदोलनों का नेतृत्व किया है. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर गोंडा से चुनाव लड़े सत्यदेव सिंह और बलरामपुर से चुनाव लड़ चुके नाना जी देशमुख के संयोजक रहे हैं.

यूपी चुनाव: दूसरे फेज में बीजेपी और एसपी के इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

    follow whatsapp