‘इस बार विधायक बनकर दिखा दो’, मुजफ्फरनगर में लोगों ने जब बीजेपी MLA को घेरा

संदीप सैनी

• 07:56 AM • 20 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. पश्चिमी यूपी में प्रत्याशियों का विरोध थम नहीं रहा है, कहीं…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. पश्चिमी यूपी में प्रत्याशियों का विरोध थम नहीं रहा है, कहीं राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) तो कहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अब ताजा मामला मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं, मुजफ्फरनगर में 10 फरवरी को पहले चरण में ही वोट डाले जाएंगे. यही वजह है कि मुजफ्फरनगर में नेताओं की राजनीतिक सक्रियता चरम पर है. इसी क्रम में खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विक्रम सैनी के साथ जो हुआ, वो शायद उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा. दरअसल, विक्रम सैनी चुनाव प्रचार करने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के मुनव्वरपुर गांव पहुंचे थे जहां लोगों ने उनका विरोध कर दिया, जिसके बाद उन्हें वहां से जाना पड़ा.

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विक्रम सैनी भी गाड़ी में बैठकर लोगों के हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में भीड़ ‘गुस्साई’ हुई नजर आ रही है और बार-बार एक बात कह रही है कि ‘विधायक जी इस बार विधायक बनकर दिखा दो.’ वीडियो में ग्रामीण विक्रम सैनी को घेरे हुए भी नजर आ रहे हैं, जिसके बाद उन्हें उनका बॉडीगार्ड वहां से निकालकर गाड़ी में ले जाता है और फिर वो वहां से चले जाते हैं. आपको यह भी बता दें कि वीडियो में कुछ लोग आगामी चुनाव में एसपी-आरएलडी के प्रत्याशी राजपाल सैनी के समर्थन में भी नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

मामले को लेकर विक्रम सैनी ने क्या कहा?

घटना को लेकर विक्रम सैनी ने यूपी तक से कहा, “वहां दो लड़के थे जिन्होंने शराब पी रखी थी और केवल वही विरोध कर रहे थे.” उन्होंने कहा कि ‘वो पहले भी गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के साथ थे और अब भी हैं, केवल दो लोगों ने मेरा विरोध किया और बाकी गांव मेरे साथ है.’

कौन जीतेगा UP: क्या चुनाव से पहले बदल गया पश्चिमी यूपी का समीकरण? नेता-एक्सपर्ट से जानें

    follow whatsapp