उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार, 20 फरवरी को देवरिया जिले के रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. वहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें औरंगजेब तक बता दिया.
शिवराज ने कहा, “अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं, जो अपने बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा और यह मैं नहीं कह रहा, नेताजी मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि जो अपने बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा. औरंगजेब ने भी तो यही किया था. अपने बाप शाहजहां को जेल में बंद कर दिया तो मुलायम सिंह यादव कहते हैं कि जितना अपमान अखिलेश ने किया उतना दुनिया में किसी ने नहीं किया.”
वहीं अहमदाबाद बम ब्लास्ट केस में आए फैसले का जिक्र करते हुए शिवराज ने कहा कि आरोपी मोहम्मद सैफ का पिता समाजवादी पार्टी का नेता हैं, अखिलेश जवाब दो कि आतंकवादियों पर इतनी रियायत क्यों करते हो.
उन्होंने एसपी चीफ अखिलेश से सवाल पूछा, “आतंकवादियों पर दर्ज मामले तुमने क्यों वापस लिए, सरकार बनने पर लखनऊ और अयोध्या में शामिल दंगाइयों को क्यों रिहा करवाया, रामपुर कैम्प पर हमले करने वाले आतंकियों को संरक्षण क्यों दिया, तुम कठघरे में खड़े हो अखिलेश जवाब दो.”
अखिलेश पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “अखिलेश तुम समझ लो, बाबा का मतलब, अंग्रेजी में BABA है. B मतलब ब्रेव, निडर, साहसी…बाहुबलियों, माफियाओं को निस्तनाबूद करने वाला, आंतकवादियो को समाप्त करने वाला एक्टिव, हमारे बाबा कभी चुप नहीं बैठ सकते. हमारे बाबा जो तुंरत फैसले लेते हैं, तेज दिमाग के हैं और कोई गड़बड़ करता है तो बुल्डोजर से निस्तनाबूद कर देते हैं.”
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मोदी-योगी जी नहीं होते तो राम मंदिर निर्माण मार्ग प्रशस्त नहीं हो पाता, अखिलेश तेरी पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं, ये सपा के लोगों के हाथ राम भक्तों के खून से सने हैं.”
तीसरे फेज की वोटिंग के बीच डिंपल यादव का बड़ा बयान, कहा- ऐसे लोग सपा को वोट ना करें
ADVERTISEMENT