उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की सभी सातों चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद रविवार, 7 मार्च के शाम को News24 Today’s Chanakya की तरफ से एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए गए.
ADVERTISEMENT
इस एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 294, एसपी गठबंधन को 105, बीएसपी को 2, कांग्रेस को 1 सीट और अन्य को भी 1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
गौरतलब है कि राज्य में किसी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 403 विधानसभा क्षेत्रों में से कम से कम 202 सीटों की जरूरत होगी.
अगर जातिवार वोटों की बात करें तो News24 Today’s Chanakya के एग्जिट पोल के नतीजों ने कई दिलचस्प जानकारियां दी हैं.
बीजेपी गठबंधन को 65 फीसदी ब्राह्मण, 71 फीसदी राजपूत, 34 फीसदी जाटव, 45 फीसदी एससी, 8 फीसदी मुस्लिम, 19 फीसदी यादव और 64 फीसदी ओबीसी मिलने (नॉन यादव) का अनुमान जताया गया है.
एसपी गठबंधन को 16 फीसदी ब्राह्मण, 11 फीसदी राजपूत, 10 फीसदी जाटव, 21 फीसदी एससी, 76 फीसदी मुस्लिम, 73 फीसदी यादव और 23 फीसदी ओबीसी (नॉन यादव) मिलने का अनुमान जताया गया है.
वहीं बीएसपी को 9 फीसदी ब्राह्मण, 4 फीसदी राजपूत, 47 फीसदी जाटव, 28 फीसदी एससी, 7 फीसदी मुस्लिम, 4 फीसदी यादव और 6 फीसदी ओबीसी (नॉन यादव) मिलने का अनुमान जताया गया है.
बीजेपी से ब्राह्मणों की कथित नाराजगी के विपक्ष के दावों के बीच बीजेपी गठबंधन को ब्राह्मणों का 65 फीसदी, एसपी गठबंधन को 16 फीसदी और बीएसपी को 9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी से ब्राह्मणों की ‘नाराजगी’ का दावा खारिज कर रहे हैं.
(यह जरूरी नहीं है कि एग्जिट पोल के नतीजों की झलक वास्तविक चुनाव परिणाम में दिखे ही दिखे. चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक रिजल्ट ही मान्य होते हैं.)
एग्जिट पोल: UP में जाट वोटरों के आंकड़े चौंका रहे! मुस्लिम-ब्राह्मण वोटरों का रुख भी जानिए
ADVERTISEMENT