उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी निषाद पार्टी ने रविवार, 6 फरवरी को अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 3 नाम शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
जारी लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने केतकी सिंह को बांसडीह, रमेश सिंह को शाहगंज और ऋषि त्रिपाठी को नौतवा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि रविवार को ही बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) ने भी प्रत्याशियों की 10 वीं लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
अपना दल (एस) ने प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से जीतलाल पटेल और प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से राकेश धर त्रिपाठी को टिकट दिया है.
इससे पहले अपना दल (एस) ने डॉ. जमुना प्रसाद सरोज को प्रयागराज की सोरांव, लक्ष्मीकांत रावत को रायबरेली की बछरावां, जय कुमार सिंह जैकी को फतेहपुर की बिंदकी, डॉ. रशिम आर्य को झांसी की मऊरानीपुर, सरोज कुरील को कानपुर नगर की घाटमपुर, डॉ. सुरभि को फर्रुखाबाद की कायमगंज, डॉ. राम निवास वर्मा को बहराइच की नानपारा और हैदर अली खान को रामपुर की स्वार सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
UP चुनाव: अपना दल (S) ने 2 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, देखें किसे कहां से मिला टिकट
ADVERTISEMENT