नकली समाजवादियों को मौका मिला तो किसानों को मिल रही मदद करा देंगे बंद: PM मोदी

यूपी तक

• 09:50 AM • 04 Feb 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 फरवरी को वर्चुअल ‘जन चौपाल’ के जरिए मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 फरवरी को वर्चुअल ‘जन चौपाल’ के जरिए मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ”मुझे याद है, इस साल की शुरुआत में, मेरा पहला दौरा मेरठ का ही हुआ था. उस दिन मौसम खराब था, इसलिए मुझे सड़क मार्ग से आना पड़ा था, लेकिन मेरठ एक्सप्रेसवे की वजह से मैं एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंच गया था.”

उन्होंने कहा,

  • ”आजादी के बाद यूपी ने अनेक चुनाव देखे हैं, अनेक सरकारें बनती-बिगड़ती देखी हैं, लेकिन ये चुनाव सबसे अलग है. ये चुनाव यूपी में शांति के स्थायित्व के लिए है, विकास की निरंतरता के लिए है, प्रशासन में सुशासन के लिए है, यूपी के लोगों के तेज विकास के लिए है.”

  • ”ये चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है. और ये चुनाव हिस्ट्री शीटर्स को बाहर रखने के लिए है, नई हिस्ट्री बनाने के लिए है.”

  • ”मुझे खुशी है कि UP के लोगों ने ये मन बना लिया है कि दंगाइयों, माफियाओं को पर्दे के पीछे रहकर के प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे.”

  • ”2017 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद गरीब के घर बनाने की स्पीड कई गुना बढ़ी है. कनेक्टिविटी के इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की स्पीड डबल हुई है. मेट्रो कनेक्टिविटी इक्का-दुक्का शहरों से आज उत्तर प्रदेश के 10 शहरों तक पहुंच रही है. LPG गैस कनेक्शन का दायरा जो लगभग आधी आबादी तक ही सीमित था आज वो शत प्रतिशत तक हो रहा है.”

  • ”इसी कोरोना काल में अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप जी के नाम पर विश्वविद्यालय बनना शुरू हुआ. मेरठ में मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी हो चुका है.”

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”ये कागजी समाजवादी, जो शत प्रतिशत परिवारवादी हैं और इनके सहयोगी इतने सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन खेती की समस्या और किसानों की परेशानी को इन्होंने समझा ही नहीं.”

इसके अलावा उन्होंने कहा, ” अगर इन्हें मौका मिल गया तो, किसानों को मिल रही हजारों करोड़ की मदद ये नकली समाजवादी बंद करा देंगे. किसानों के बैंक अकाउंट में जो एमएसपी का पैसा जा रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी रोक देंगे. आपको इस कोरोना काल में जो मुफ्त राशन मिल रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी छीन लेंगे. गरीबों को 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की जो सुविधा हमारी सरकार ने दी, ये उसे भी बंद करा देंगे. गरीबों के, दलितों के, पिछड़ों के बच्चों को जो स्कॉलरशिप मिलती है, ये नकली समाजवादी उसे भी हड़प जाएंगे.”

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से खेती की जो व्यवस्था चली आ रही थी, जिससे किसान परेशान था, उसको सुधारने का साहस इन्होंने जुटाया ही नहीं. पीएम मोदी ने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार को खेती और किसान के वर्तमान और भविष्य की चिंता है, इसलिए कृषि का बजट पिछली सरकारों की तुलना में आज छह गुना हो चुका है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ”पीएम सम्मान निधि के 70 हजार करोड़ रुपये में से बहुत बड़ा हिस्सा यूपी के छोटे किसानों को मिलेगा.”

उन्होंने कहा, ”यूपी में डबल इंजन की सरकार ने 2017 से पहले की अपेक्षा MSP पर खरीद में कई गुणा अधिक वृद्धि की है. इस वर्ष भी यूपी सहित देश के किसानों को लाखों करोड़ रुपए MSP के रूप में मिलने वाले हैं.”

UP चुनाव: PM मोदी बोले- ‘एक तरफ विकास के स्पष्ट विजन वाली BJP, दूसरी तरफ नकली समाजवादी’

    follow whatsapp