भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना है, इसलिए UP की जिम्मेदारी सबसे बड़ी: PM मोदी

यूपी तक

• 08:58 AM • 28 Feb 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी को महराजगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”दुनिया इस समय बहुत सी चुनौतियों…

UPTAK
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी को महराजगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”दुनिया इस समय बहुत सी चुनौतियों से गुजर रही है, इन हालातों से कोई भी अछूता नहीं रह सकता. दुनिया के हर नागरिक पर किसी न किसी रूप में इसका असर पड़ता ही है. ऐसी स्थिति में भारत का ताकतवर होना, इस वक्त सबसे बड़ी जरूरत है.”

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री ने कहा, ”खेती से लेकर मिलिट्री तक, समंदर से लेकर स्पेस तक भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना है. इसलिए देश के इतने बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है.”

उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ”ये घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को समर्थ और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते. इस कोरोना काल में आप लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी.”

प्रधानमंत्री ने कहा,

  • ”भारत में बनी जिस कोरोना वैक्सीन पर हर हिंदुस्तानी सहित इन घोर परिवारवादियों को भी गौरव होना चाहिए था, उस वैक्सीन के खिलाफ ही इन्होंने देश के गरीबों को भड़काने की कोशिश की.”

  • ”दुनिया के बड़े बड़े देश भी आज वैक्सीन लगाने में भारत से काफी पीछे हैं. आज हमारा भारत अपने नागरिकों को पौने 200 करोड़ वैक्सीन डोज मुफ्त लगा चुका है. यही आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत की ताकत है.”

  • ”मगर ये घोर परिवारवादी भारत को ताकतवर नहीं देखना चाहते, कुछ न कुछ रोड़े अटकाते रहते हैं. इसलिए इस चुनाव में एक बार फिर इन्हें हराना है.”

पीएम मोदी ने कहा, ”इन परिवारवादियों को कहीं आना जाना होता है, तो इनके पास बड़ी बड़ी गाड़ियां होती हैं, पलक झपकते ही वो हवा में उड़ सकते हैं, लेकिन गरीब को तो जमीन पर ही रहना होता है.”

उन्होंने कहा, ”हमने गरीब और मध्यम वर्ग के सफर को आरामदायक बनाने के लिए सड़कें बनवाई हैं, एक्सप्रेसवे बनवाए हैं, आधुनिक ट्रेनें चलवाई हैं, किसानों के लिए स्पेशल किसान रेल चलाई है, ताकि किसान अपना माल दूसरे शहरों में बेचने के लिए तुरंत पहुंचा सके.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • ”100 साल की सबसे बड़ी मुसीबत कोरोना ने पूरी दुनिया को 2 साल से अपनी चपेट में लिया हुआ है, लेकिन ये परिवारवादी आपकी मदद करने की जगह अपने घर में घुसकर बैठ गए, अपने आप को बचाते रहे.”

  • ”वहीं भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों की मदद करते रहे. हमें गरीब की चिंता है.”

  • ”इस कोरोना के कालखंड में मेरे किसी गरीब परिवार के घर में कोई भूखा नहीं सोना चाहिए, इसलिए हमने उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ गरीबों को राशन देकर, उनको इस मुसीबत से बचाने के लिए सेवाभाव और कर्त्तव्य भाव से काम किया है.”

PM मोदी बोले- ‘काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई, तो वाकई मुझे बहुत आनंद आया’

    follow whatsapp