उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 मार्च को सोनभद्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ”बीजेपी और उसके सहयोगियों के पक्ष में जनसमर्थन ने यूपी चुनाव के नतीजे तय कर दिए हैं. अपना दल हो, निषाद पार्टी हो या बीजेपी, उत्तर प्रदेश में मैं जहां जहां गया हूं, इस गठबंधन के लिए एक भारी समर्थन, उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ”आज दुनिया में जो हालात बने हैं वो आप देख रहे हैं. ये भारत की बढ़ती सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है.”
पीएम मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा,
-
”जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का मजाक उड़ाते हों, जो भारत की सेनाओं का अपमान करते हों, जो भारत के उद्यमियों की मेहनत से चल रहे मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हों, वो घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते.”
-
”इन घोर परिवारवादियों ने कदम-कदम पर भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ये अपमान यूपी के लोगों का अपमान है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”पक्का घर देने का मोदी का इरादा भी पक्का है. हमने हजारों घर सोनभद्र में बनाए हैं, जो लोग बाकी बचे हैं, उनको भी 10 मार्च के बाद फिर से योगी जी की सरकार बनने के बाद एक-एक गरीब परिवार को पक्का घर मिलेगा.”
पीएम मोदी ने कहा कि हम जब पक्के घर की बात करते हैं, तो हमारी कल्पना साफ है, ”घर वो जिसमें नल से जल पहुंचे. नल से जल का अभियान भी हम तेज गति से चला रहे हैं. सिर्फ इन दोनों योजनाओं के लिए इस वर्ष मोदी ने बजट में 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.”
इसके आगे उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ”लेकिन मेरे प्यारे भाइयो-बहनो ये ध्यान रखिएगा, इन घोर परिवारवादियों का इतिहास आप जानते हैं. चुनाव में वो यही खोजते रहते हैं कि अगर सरकार में जाने का मौका मिले तो कहां-कहां खजाना है, उसी पर उनकी नजर रहती है. अगर ये भ्रष्टाचारी मजबूत हुए तो आपके लिए भेजा गया सारा पैसा पहले की तरह ही खा जाएंगे. ये आपके पैसे हैं, आपके हक के पैसे हैं, जो मैं आप तक पहुंचाना चाहता हूं.”
ADVERTISEMENT