उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर रानजीतिक दल लगातार एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है.
दरअसल, 21 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरदोई के शाहाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, “जब 2012 में एसपी की सरकार आई थी तब उसने पहला काम ये किया कि एक दर्जन आतंकवादियों के केस वापस लिए…अभी गुजरात के एक न्यायालय ने 38 आतंकियों को फांसी की सजा दी है. उनमें से 8 का संबंध आजमगढ़ से है. आजमगढ़ का एक आतंकी जो फांसी की सजा पाया है, उसका अब्बा समाजवादी पार्टी का प्रचारक है. इस पर एसपी चीफ जवाब दें और जनता से माफी मांगें…मैं अब्बाजान इसलिए बोलता था, क्योंकि इनकी हरकतों को देखता था.”
21 फरवरी को ही रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान एसपी चीफ अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस बयान पर पलटवार किया.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, अखिलेश ने कहा, “मुझे स्पष्टीकरण क्यों देना चाहिए? केंद्रीय एजेंसियों को जांच करनी चाहिए. मैं लोकसभा में बैठता हूं, जहां बड़े नेता और मंत्री बैठते हैं. जनता ने अपने वोटों से बीजेपी को झटका दिया है, ऐसे कई बयान आपको आगे भी देखने को मिलेंगे.”
अखिलेश यादव ने दावा कि समाजवादी पार्टी हर चरण में आगे जा रही है, पार्टी चौथे चरण में ही दो शतक लगा देगी और सातवें चरण में भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे.
योगी बोले, ‘आजमगढ़ के आतंकी का अब्बा SP का प्रचारक, इसीलिए मैं कहता था अब्बाजान’
ADVERTISEMENT