उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के नेताओं के बीच एक-दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
ADVERTISEMENT
खराब मौसम के कारण बिजनौर में सोमवार को पीएम मोदी की चुनावी रैली रद्द कर दी गई थी.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इस घटनाक्रम पर लखनऊ में मंगलवार, 8 फरवरी को एसपी चीफ अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ”बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में लगा दी, लेकिन वे ममता दीदी को हरा नहीं पाए. वह कोलकाता से लखनऊ आई हैं लेकिन बीजेपी के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से यूपी नहीं आ सके. इस बार बीजेपी का झूठ का जहाज उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पाएगा.”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने ये बयान दिया है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अखिलेश के पक्ष में चुनाव प्रचार करने लखनऊ आई हैं. उन्होंने मंगलवार को अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की.
जयंत ने भी किया था तंज
बता दें कि पीएम मोदी के बिजनौर में रैली रद्द होने की घटना पर यूपी चुनाव में एसपी की सहयोगी आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने भी तंज कसा था. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर लिखा था, “बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन बीजेपी का मौसम खराब है.”
‘बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन BJP का मौसम खराब है’, जयंत ने ऐसा क्यों कहा?
ADVERTISEMENT