उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) ने अपना ‘फर्जी लेटर पैड’ बनाए जाने से जुड़ी एक शिकायत की है.
ADVERTISEMENT
चुनाव आयोग को भेजी गई इस शिकायत में एसपी ने कहा है, ”भाजपा और बसपा अपनी हार को देखते हुए मिलीभगत से ”समाजवादी पार्टी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति” शीर्षक जो कूट रचित है तथा समाजवादी पार्टी का फर्जी लेटर पैड व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर चलाया जा रहा है.”
एसपी के मुताबिक, इस ‘फर्जी लेटर पैड’ में लिखा गया है- ”जहां-जहां समाजवादी के प्रत्याशी कमजोर स्थिति में हैं, वहां के सभी उम्मीदवार बसपा को हराने के लिए अपना संपूर्ण वोटों का ट्रांसफर भाजपा या अन्य दलों को करने का कष्ट करें.”
एसपी ने कहा है कि ऐसा किया जाना शरारतपूर्ण, बिल्कुल असत्य और मनगढ़ंत है, इससे मतदाता भ्रमित और चुनाव प्रभावित हो रहा है.
इसके साथ ही एसपी ने कहा है कि यह आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. इस मामले में एसपी ने एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
बीएड-TET, शिक्षामित्र के लिए वादा कर अखिलेश बोले- BJP वालों ने घरों-गाड़ियों से झंडे उतारे
ADVERTISEMENT