उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) ने अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में एसपी चीफ अखिलेश यादव समेत 159 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. अखिलेश यादव करहल सीट से एसपी के उम्मीदवार होंगे.
ADVERTISEMENT
लिस्ट के मुताबिक, नकुड़ से धर्म सिंह सैनी, सहारनपुर देहात से आशू मालिक, कैराना से नाहिद हसन, स्वार से अब्दुल्ला आजम, रामपुर से आजम खान, मांट से संजय लाठर, बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन और ऊंचाहार से मनोज पांडे को एसपी उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) चीफ और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को जसवंतनगर से एसपी-पीएसपी के साझा उम्मीदवार के तौर पर टिकट मिला है.
एसपी की इस लिस्ट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा है, ”समाजवादी पार्टी की मजबूरी है. गुंडों अपराधियों को प्रत्याशी बनाना जरूरी है… लिस्ट नई, अपराधी वही!!”
देखिए एसपी की नई कैंडिडेट लिस्ट
ADVERTISEMENT