उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमले की खबर सामने आई है. स्वामी प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी की तरफ से ‘बीजेपी के लोगों’ पर हमले का आरोप लगाया गया है. बीजेपी सांसद और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य को भी चोटें आई हैं.
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं, संघमित्रा मौर्य ने आरोप लगाया है जब पिता पर हमले की खबर के बाद वह मौके पर पहुंचीं, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी घेर लिया. बीजेपी सांसद का दावा है कि पुलिस-फोर्स उन्हें बचाकर बाहर लाई है.
संघमित्रा मौर्य ने कहा, ‘हमला हुआ है, ये पिताजी (स्वामी प्रसाद मौर्य) नहीं कह रहे हैं. ये सड़क पर दिखाई दे रहा है, गाड़ियां किस तरह तोड़ी गई हैं, लोगों के सिर से किस तरह खून बह रहा है, लोगों के पैर कैसे तोड़े गए हैं, मेरे पिताजी को खुद चोटें आई हैं. बीजेपी शांति और दंगामुक्त प्रदेश की बात करती है, आज उसी के प्रत्याशी ने हमारे पिता पर हमला किया है. फाजिलनगर की जनता 3 मार्च को ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी और स्वामी प्रसाद मौर्य जी को भारी मतों से विजयी बनाएगी.’
बीजेपी सांसद ने दावा किया,
‘जब मुझे कुशीनगर में पता चला कि पिताजी पर हमला हुआ और मैं आ रही थी, तो पीछे बाजार में मुझे भी घेरा गया. जब वहां पुलिस पहुंची है, तो पांच गाड़ियों की फोर्स मुझे बचाकर लाई है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक महिला को भी घेरा. उस महिला को जो खुद भारतीय जनता पार्टी की सांसद है. इसलिए मैं फाजिलनगर की बहन-बेटियों से कहती हूं कि इस बार स्वामी का साथ.’
संघमित्रा मौर्य, सासंद, बीजेपी
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से एसपी गठबंधन के प्रत्याशी हैं. उनके काफिले पर खलवा पट्टी गांव में हमला हुआ है.
यूपी चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला, SP ने BJP पर लगाया आरोप
ADVERTISEMENT