करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे BJP नेता एसपी सिंह बघेल

अभिषेक मिश्रा

• 09:46 AM • 31 Jan 2022

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से सोमवार, 31 जनवरी को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल ने नामांकन दाखिल किया है. बता दें…

UPTAK
follow google news

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से सोमवार, 31 जनवरी को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल ने नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि इसी सीट से सोमवार को ही समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने नामांकन फाइल किया है.

यह भी पढ़ें...

बघेल आगरा से लोकसभा सांसद हैं. वह केंद्र सरकार में कानून और न्याय राज्य मंत्री हैं. बीजेपी ने अब तक करहल सीट से अपने किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया था.

हालांकि अखिलेश यादव के नामांकन दाखिल करने के बाद एसपी सिंह बघेल भी नामांकन फाइल करने पहुंच गए.

साल 1992 में समाजवादी पार्टी बनने के बाद से ही एसपी का करहल विधानसभा सीट पर दबदबा रहा है. 1993 से लेकर अब तक के यूपी विधानसभा चुनावों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो सिर्फ 2002 में बीजेपी इस सीट से जीती थी. हालांकि उस वक्त जो सोबरन सिंह यादव बीजेपी के टिकट पर जीते थे, वह भी बाद में एसपी में शामिल हो गए. एसपी में शामिल होकर सोबरन लगातार यहां से जीतते रहे हैं.

करहल सीट पर समाजवादी पार्टी के कोर वोट बैंक माने जाने वाले यादव मतदाताओं का दबदबा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यहां इस बिरादरी की आबादी 28 प्रतिशत है. इसके अलावा इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत, ठाकुर की 13 प्रतिशत, ब्राह्मण की 12 प्रतिशत है और मुस्लिम मतदाता 5 प्रतिशत हैं.

करहल सीट से ही क्यों अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे अखिलेश? जानिए 4 बड़ी वजह

    follow whatsapp