उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 फरवरी को शामली में जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, ”आज मैं कह सकता हूं कि अब कैराना से पलायन नहीं होता, अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हर बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती है.”
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”हर बेटी को सुरक्षा की गारंटी अगर किसी ने दी है तो भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने दी है. हमने जो कहा, वो करके दिखाया.”
इसके अलावा उन्होंने कहा,
-
”वे पेशेवर दंगाई, वे पेशेवर माफिया, जो सत्ता के संरक्षण में व्यापारियों के ऊपर अत्याचार करते थे, वे पेशेवर अपराधी जो दिनदहाड़े व्यापारियों की निर्मम हत्या या अपहरण करते थे, आज आपने देखा होगा, जब डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो वही अपराधी अपने गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांगते हुए थाने की चौखट पर जाता हुआ भी दिखाई दे रहा था.”
-
”आखिर यह काम सपा और बसपा की सरकार में क्यों नहीं हो पाया था? कारण साफ था- उनकी नीयत साफ नहीं थी.”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”मुझे एक समाजवादी बहुत चिल्ला चिल्लाकर बोल रहे थे. कहा- साहब ये विकास के साथ-साथ बुल्डोजर का क्या मतलब है? मैंने कहा कि दोनों साथ-साथ चलेंगे. विकास के दोनों पहिए एक साथ चलेंगे. एक तरफ विकास होगा, दूसरी तरफ बुल्डोजर होगा. विकास सज्जनों के हितों के लिए और बुल्डोजर दुर्जनों के लिए.”
इसके आगे उन्होंने कहा, ”हम लोगों ने तो अब उस बुल्डोजर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ जोड़ दिया है. वो उन दंगाइयों और माफियाओं को ढूंढ़ता है, जिन्होंने गरीबों को सताया है, सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा किया था, प्रदेश के खजाने को लूटा था. वो वहीं जाता है और दीवारों में कैद जितनी भी संपत्ति है, उसको निकाल-निकालकर फिर सरकारी खजाने में जमा करवाता है.”
सीएम योगी ने कहा कि आज सड़क निर्माण में, विश्वविद्यालय के निर्माण में, जनता की सुविधा के लिए, वही पैसा उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने कहा कि ‘डबल डोज का राशन वितरण, फ्री में उपचार, फ्री में टेस्ट, फ्री में वैक्सीन’, ये उसी पैसे के इस्तेमाल से हो रहा है.
UP चुनाव: BSP ने 54 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, CM योगी के सामने दिया मुस्लिम उम्मीदवार
ADVERTISEMENT