उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में योगी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने रविवार, 16 जनवरी को समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
कोरोना वैक्सीन को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा, “एसपी के मुखिया (अखिलेश यादव) ने सरेआम ऐलान कर दिया कि यह बीजेपी की वैक्सीन है, इसको हम नहीं लगवाएंगे. लेकिन उनके पिता, पत्नी ने वैक्सीन लगवा ली. अब तो 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. मैं एसपी चीफ से कहना चाहूंगा कि उन्हें बच्चों की तरह चुपचाप जाकर वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए, कोरोना महामारी को फैलने से रोकना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “जिस प्रकार वह चुनाव के दौरान काम कर रहे हैं, बड़ी संख्या में कोविड को आमंत्रण देने का काम कर रहे हैं…बिना मास्क लगाए, बिना सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे…लगातार वह कोविड नियमों का उल्लंघन करते रहे. इस प्रकार से जनता में संदेश देने का काम कर रहे हैं कि जनता जाए भाड़ में, उन्हें पहले चुनाव लड़ना है.”
लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करने के दौरान मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “हम एसपी अध्यक्ष की पत्नी डिंपल यादव जी से अनुरोध करना चाहेंगे कि कृपया अखिलेश जी को ले जाकर चुपचाप वैक्सीनेशन करा दें. बच्चों की तरह कम से कम उन्हें सुरक्षित तो करें, ताकि वह दूसरे में फैलाव न कर सकें.”
उन्होंने आगे कहा, “डिंपल भाभी से मैं अनुरोध करता हूं कि उन्हें ले जाएं और कहें कि तत्काल इनका भी वैक्सीनेशन होना चाहिए. किसी भी अस्पताल में जाएं. अगर उन्हें सरकारी अस्पताल में जाने में लगता है कि बीजेपी वाले अपनी वैक्सीन लगा देंगे तो प्राइवेट में जाएं, उनका जहां मन वहां जाएं. लेकिन वैक्सीन जरूर लगवा लें.”
सीएम योगी पर तंज कस अखिलेश बोले- ‘गोरखपुर के लिए हुई विदाई पर देता हूं बधाई’
ADVERTISEMENT