उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सियासी गलियारों से लेकर आम जनता के बीच तक सवाल उठ रहा है कि इस चुनाव में बाजी आखिर किसके हाथ लगेगी. इस बीच जनता के मूड को लेकर संकेत देते हुए लगातार कई ओपिनियन पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड ओपिनियन पोल के ताजा आंकड़े आए हैं.
ADVERTISEMENT
चलिए पहले अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से इस ओपिनियन पोल के आंकड़े देखते हैं. फिर पूरे यूपी की तस्वीर पर भी नजर दौड़ाएंगे.
अवध में किसे बढ़त का अनुमान?
जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड ओपिनियन पोल के हिसाब से अवध की 119 विधानसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 76-82 सीट मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को 34-38 सीट, बीएसपी को 0, कांग्रेस को 1-3 सीट मिलने का अनुमान सामने आया है.
रुहेलखंड में किसके हाथ लग सकती है बाजी?
इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, रुहेलखंड की 25 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 15-17 सीट मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को 8-10 सीट मिलने का अनुमान सामने आया है. इसके अलावा बीएसपी को 0, कांग्रेस को 0 और अन्य के हिस्से में भी 0 सीट आने का अनुमान जताया गया है.
बुंदेलखंड से क्या संकेत सामने आए?
जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड ओपिनियन पोल के मुताबिक, बुंदेलखंड की 19 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 17-19 सीट मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को भी 0-1 सीट मिलने का अनुमान सामने आया है. इसके अलावा बीएसपी, कांग्रेस और अन्य के हिस्से में एक भी सीट न आने का अनुमान जताया गया है.
ओपिनियन पोल में मध्य उत्तर प्रदेश की क्या है स्थिति?
मध्य उत्तर प्रदेश की 67 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 47-49 सीट मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को 16-20 सीट, बीएसपी को 0, कांग्रेस को 1-2, जबकि अन्य को 0 सीट मिलने का अनुमान सामने आया है.
पूर्वांचल में किसे बढ़त का अनुमान?
जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड ओपिनियन पोल के मुताबिक, पूर्वांचल की 102 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 53-59, एसपी गठबंधन को 39-45, बीएसपी को 2-5, कांग्रेस को 1-2, जबकि अन्य को 1-3 सीट मिलने का अनुमान सामने आया है.
पश्चिमी यूपी से क्या संकेत मिले रहे?
इस ओपिनियन पोल के हिसाब से, पश्चिमी यूपी की 71 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 33-37, समाजवादी पार्टी गठबंधन को भी 33-37, बीएसपी को 2-4, कांग्रेस को 0, अन्य को 0 सीट मिलने का अनुमान सामने आया है.
उत्तर प्रदेश में किसके हाथ लग सकती है बाजी?
जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 241-263, एसपी गठबंधन को 130-151, बीएसपी को 4-9, कांग्रेस को 3-7, जबकि अन्य को 2-6 सीट मिलने का अनुमान सामने आया है.
हालांकि, ओपिनियन पोल के इन आंकड़ों को महज संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि जरूरी नहीं है कि इन संकेतों की झलक चुनावी नतीजों में दिखे ही दिखे.
UP चुनाव: EC ने 10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल-ओपिनियन पोल दिखाने पर लगाई रोक
ADVERTISEMENT