उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार, 1 फरवरी को अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 4 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इस लिस्ट में कांग्रेस ने कानपुर की कल्याणपुर सीट से प्रत्याशी को बदला है. दरअसल कांग्रेस ने पहले इस सीट से बहुचर्चित बिकरू कांड के बाद गिरफ्तार की गई खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अब पार्टी ने खुशी की मां की जगह उनकी बड़ी बहन नेहा तिवारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
गायत्री तिवारी का नाम मतदाता सूची से कट जाने के कारण नेहा तिवारी को टिकट दिया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया था कि गायत्री तिवारी ने हाल में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें टिकट दिया गया था ताकि ”खुशी दुबे को इंसाफ मिल सके.”
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
समाजवादी पार्टी ने लखनऊ समेत इन जिलों के उम्मीदवार फाइनल किए, नई लिस्ट में किसे मिला टिकट?
ADVERTISEMENT