उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार, 2 मार्च को मऊ जिले के मधुबन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, “पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो सके हैं. पांच चरण के बाद जो रुझान है उसके मुताबिक बीजेपी पूर्ण बहुमत से काफी आगे बढ़ चुकी है.”
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का विकास सिर्फ कब्रिस्तान तक दिखाई देता है, जबकि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार का विकास हर गांव और हर घर तक दिखाई देता है.
सीएम योगी ने कहा,
“याद करिए आज से कुछ वर्ष पहले एक माफिया यहीं मऊ के अंदर कैसे रामभक्तों और हिंदुओं को रौंद रहा था. कार की बोनट पर बैठकर के असलहा लहरा रहा था. उस समय की समाजवादी पार्टी की सरकार कीड़े की तरह रेंग रही थी. आज आप देख रहे होंगे सरकार दमदार तरीके से जनता की सेवा कर रही है और वो माफिया कीड़े की तरह रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है. बुल्डोजर की ताकत यही है.”
योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा, “भाइयो-बहनो आप देखना छठे चरण के चुनाव में जोरदार छक्के लगेंगे और बीजेपी 275 से अधिक सीटें प्राप्त करते हुए काफी आगे बढ़ चुकी होगी. यही कारण है जैसे-जैसे चुनाव बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे विपक्षी दलों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं और वो तो अभी से अपना विदेश भागने…का जुगाड़ भिड़ा रहे हैं.”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “7 तारीख को आपका चुनाव है, आपको आज से रामविलास चौहान (बीजेपी प्रत्याशी) बन कर के घर-घर जाना होगा. पूरे मऊ जिले में एक-एक व्यक्ति को फोन करना होगा- नातेदार, रिश्तेदार, मित्र, शुभचिंतक कोई भी होगा, बस एक बात कहना कि मोदी जी और योगी जी ने कहा है कि बीजेपी को जिताकर भेजिए, सारी जिम्मेदारी बाकी हमारी.”
योगी की भीड़ Vs अखिलेश की भीड़, क्या गोरखपुर में फंस गया मामला? जानें किसके क्या दावे
ADVERTISEMENT