वाराणसी: कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, जान के खतरे को बताया वजह

भाषा

• 10:58 AM • 28 Jan 2022

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी अजय राय को पुलिस ने घर में नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया…

UPTAK
follow google news

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी अजय राय को पुलिस ने घर में नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया है. पुलिस अधिकारी इसके पीछे सुरक्षा कारण बता रहे हैं. वहीं अजय राय का कहना है कि बीजेपी सरकार अपनी हार से घबरा कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है.

यह भी पढ़ें...

राय ने दावा किया कि बीजेपी पार्टी पिंडरा विधानसभा में बुरी तरह हारने वाली है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता का उनके प्रति प्यार और रुझान को देखकर बीजेपी सरकार घबरा गई है. उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में उनके कई कार्यक्रम तय हैं और पुलिस ने उन्हें ‘हाउस अरेस्ट’ कर लिया है.

राय ने कहा कि प्रशासन को अब उनकी जान पर खतरा दिख रहा है लेकिन जब वह अपने बड़े भाई के हत्या के मुकदमे में गवाही देने जाते थे तब अदालत के आदेश के बवजूद उन्हें सुरक्षा नहीं दी जाती थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने उनके असलहे के लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया.

सहायक पुलिस आयुक्त (चेतगंज) संतोष मीणा ने बताया कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली है कि पूर्व विधायक की जान को खतरा है इसलिए उनको सुरक्षा घेरे में रखा गया है.

यूपी चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सोनिया, मनमोहन और राहुल समेत 30 नेता शामिल

    follow whatsapp