कानपुर: ट्रैक्टर हादसे में 26 की मौत के बाद पकड़ा गया ड्राइवर, किया चौंकाने वाला खुलासा
कानपुर के कोरथा गांव के लोगों की जिस हादसे में मौत हुई थी उसमें अहम खुलासा हुआ है. उस मामले का आरोपी ड्राइवर राजू को…
ADVERTISEMENT
कानपुर के कोरथा गांव के लोगों की जिस हादसे में मौत हुई थी उसमें अहम खुलासा हुआ है.
उस मामले का आरोपी ड्राइवर राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राजू ने बताया कि उसी के बेटे का मुंडन था जिसमें गांव के लोगों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठाकर ले गया था.
राजू ने बताया कि उन्नाव के माता चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन के बाद प्रसाद के रूप में शराब परोसी गई थी.
ADVERTISEMENT
राजू ने वहां शराब पीने के बाद रास्ते में भी शराब पी. लोगों ने रोका पर वो नहीं माना.
फिर उसने नशे के झोंक में तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाया.
ADVERTISEMENT
हादसा स्थल पर सड़क किनारे के गड्ढों को नशे में देख नहीं पाया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी में चला गया.
हादसे में आरोपी राजू की मां और बेटी की भी मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटा (मुंडन वाला) अस्पताल में भर्ती हैं.
हादसे के बाद से आरोपी फरार था. वो न मां-बेटी के अंतिम संस्कार में आया और न ही पत्नी और बेटे को देखने अस्पताल.
गांव की ही एक लड़की ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था.
ADVERTISEMENT