नोएडा में ट्विन टावर ध्वस्तीकरण: आसपास की 6 सोसाइटियों के लिए जारी हुई ये गाइडलाइन, जानें

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा में 28 अगस्त को सुपरटेक के 97 मीटर और 100 मीटर ऊंचे ट्विन टावर को विस्फोट कर धराशाई कर दिया जाएगा.

दोपहर करीब ढाई बजे महज 10-12 सेकेंड में ये टावर जमींदोज हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान कंपन होने व सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की 6 सोसाइटियों के लिए गाइडलाइन जारी हुआ है.

इन 6 सोसाइटी में 3 हजार से अधिक फ्लैट हैं.

ADVERTISEMENT

एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी को पूरी तरह खाली करा लिया जाएगा.

ट्विन टावर के पास की 6 सोसाइटिओं के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है.

ADVERTISEMENT

इसके अलावा सेक्टर की अन्य सोसाइटी को भी निर्देश जारी किए हैं.

ध्वस्तीकरण के समय इन 5 में से किसी सोसाइटी के छत पर चढ़कर देखना, फोटो और वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं होगी.

सोसायटी के लोगों से अपील है कि वे बालकनी में भी नहीं आएंगे.

बालकनी के दरवाजे और खिड़की बंद करने के निर्देश दिए हैं.

वो इसलिए क्योंकि ध्वस्तीकरण के दौरान घर में धूल-मिट्‌टी के जाने की संभावना है.

सिल्वर सिटी, पारसनाथ प्रेस्टीज, पारसनाथ सृष्टि, एल्डिको यूटोपिआ, एल्डिको ओलंपिया, एसटीएस ग्रींस सोसाइटी के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

यहां पढ़िए ट्विन का A to Z…

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT