आजमगढ़ के इस युवक ने दुबई में जीता ऐसा इनाम, 25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5.59 लाख रुपये

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

‘ऊपर वाला जब भी देता…देता छप्पर फाड़ के’, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी मोहम्मद आदिल खान ने दुबई में एक मेगा लॉटरी जीत ली है. इस लॉटरी को जीतने के अब आदिल को अब अगले 25 साल तक हर महीने 5.59 लाख रुपये मिलेंगे. ‘गल्फ न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मोहम्मद आदिल खान को फास्ट 5 ड्रॉ का मेगा पुरस्कार विजेता नामित किया गया.

इंटीरियर डिजाइन सलाहकार हैं आदिल

आपको बता दें कि मोहम्मद आदिल खान दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी के लिए इंटीरियर डिजाइन सलाहकार के रूप में काम
कर रहे हैं.

‘रकम महत्वपूर्ण समय पर आई है’

मोहम्मद आदिल खान ने कहा कि यह रकम उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण समय पर आई है. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने परिवार के लिए कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति हूं. महामारी के दौरान मेरे भाई का निधन हो गया और मैं उसके परिवार का भरण-पोषण कर रहा हूं. मेरे बुजुर्ग माता-पिता और एक पांच साल की बेटी है. इसलिए अतिरिक्त पैसा ठीक समय पर आया है. मैंने अपने परिवार को भी बताया और उन्हें भी इस पर विश्वास नहीं हुआ.’

ड्रॉ का आयोजन करने वाले टाइचेरोस के मार्केटिंग प्रमुख पॉल चैडर ने कहा, “हमें लॉन्च के आठ सप्ताह से भी कम समय में FAST 5 के लिए अपने पहले विजेता की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम इसे फास्ट 5 इसलिए कहते हैं क्योंकि यह करोड़पति बनने का सबसे तेज तरीका है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT