अंजू ने किया अरविंद को फोन, अब पति ने गंभीर आरोप में करवा दिया केस दर्ज, ऐसा क्या हुआ?
UP News: अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. मिली जानकारी के…
ADVERTISEMENT
UP News: अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, अंजू के पति ने उसके खिलाफ अब पुलिस में केस दर्ज करवा दिया है. अंजू के पति अरविंद ने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में अपनी पत्नी अंजू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. राजस्थान की भिवाड़ी पुलिस ने भी धारा 366, 494, 500, 506 IPC, 66 आईटी एक्ट के तहत अंजू के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि अंजू का संबंध यूपी के जालौन और बलिया से है.
बता दें कि अरविंद ने अंजू के खिलाफ धोखा देने और दूसरी शादी करने के आरोप में केस दर्ज करवाया है. बता दें कि दावा किया जा रहा है कि अंजू ने अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से इस्लाम अपनाकर निकाह कर लिया है.
शादीशुदा होने के बाद भी कर ली दूसरी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक, अंजू के पति अरविंद ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि अंजू ने शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी शादी कर ली है. अरविंद ने शिकायत करते हुए बताया है कि शादीशुदा होने के बाद भी अंजू ने पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह से सोशल मीडिया पर बातचीत की और फिर पाकिस्तान जाकर उससे निकाह कर लिया. अरविंद का कहना है कि अंजू ने उसे तलाक नहीं दिया. मगर उसने दूसरी शादी कर ली.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अरविंद को मिली फोन पर धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक, अरविंद ने फोन पर धमकी मिलने का भी आरोप लगाया है. अरविंद के मुताबिक, उसे पाकिस्तान से अंजू ने फोन किया और जान से मारने की धमकी भी दी. अरविंद ने शिकायत करते हुए बताया है कि अंजू ने पाकिस्तान से मोबाइल पर उसकी बेटी के फोन पर वाट्सअप कॉल किया और इस दौरान अंजू ने उसके साथ गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
‘अंजू बच्चों को भी ले जाएंगी पाकिस्तान’
अरविंद के मुताबिक, अंजू ने फोन पर धमकी दी है कि वह उसका ऐसा इलाज करेगी जो उसने सोचा भी नहीं होगा. अरविंद के मुताबिक, अंजू ने कहा कि वह भारत वापिस आकर अपने बच्चों को भी अपने साथ पाकिस्तान ले जाएंगी और वहीं नसरूल्ला के साथ रहेगी.
ADVERTISEMENT
क्या कहा पुलिस अधिकारी ने
इस पूरे मामले पर आईपीएस अधिकारी सुजीत शंकर ने बताया कि अंजू के खिलाफ उसके पति अरविंद ने मुकदमा दर्ज कराया है. अरविंद का कहना है कि अंजू ने बिना तलाक दिए पाकिस्तान जाकर दूसरी शादी कर उसे धोखा दिया है और पाकिस्तान से वाट्सअप कॉल पर उसे धमकी दी है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जालौन से संबंध रखने वाली शादीशुदा अंजू बीते 21 जुलाई को पाकिस्तान चली गई. अंजू के दो बच्चे हैं, जो इस समय उसके पति अरविंद के साथ हैं. अंजू ने दो साल पहले विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया था. बीते दिनों अंजू ने पति से कहा कि वो अपनी सहेली के पास जयपुर जा रही है. अंजू इसके बाद दिल्ली पहुंची और वहां से अमृतसर होते हुए वाघा बॉर्डर गई और पाकिस्तान पहुंच गई. पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले नसरुल्ला के पास पहुंच गई. नसरुल्ला से अंजू का संपर्क फेसबुक पर हुआ था. वहां जाकर अंजू ने इस्लाम अपना लिया और नसरुल्ला से निकाह कर लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT